POCO M6 5G Launch Date in India : Poco स्मार्टफोन निर्माता कंपनी द्वारा एक और शानदार 5G स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रहे है। Poco स्मार्टफोन यूजर्स के लिए यह एक बहेद लाजवाब मोका होगा । Poco का यह स्मार्टफोन के फीचर्स और स्मार्टफोन की किंमत आपको जानकर आप भी चोक जावोगे । यक खूबसूरत स्मार्टफोन में 50MP का प्रायमरी केमेर देखने को मिलेगा और भी काफी शानदार फीचर्स मिलेंगे । इस लेख में आपको POCO M6 5G के बारे में जानकारी मिलेगी।
POCO M6 5G Display
POCO M6 5G स्मार्टफोन में काफी बढ़ी डिस्प्ले आपको मिलेगी । डिस्प्ले की साइज़ की बात करे तो 6.74 inches , 109.7 cm² (~83.7% screen – to – body ratio )। डिस्प्ले के पर्टेक्शन के लिए आपको काफी बढ़िया कॉर्नीनग गोरिल्ला ग्लास के साथ मिल जाएगा । डिस्प्ले टाइप की बात करे तो IPS LCD, 90 Hz के साथ 450 nits (typ), 600 nits (HBM) मिलेगा। डिस्प्ले रेसोल्यूशन भी काफी अच्छा देखने को मिल जाएगा । Resolution आपको इस स्मार्टफोन में 720 x 1600 pixels, 20:9 ratio देखने को मिलेगा ।
POCO M6 5G Camera
POCO M6 5G में कैमरा Quality की बात करे तो इस स्मार्टफोन में आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा । Main कैमरा की बात करे तो इस में आपको 50 MP का वाइड ऐंगल प्राइमेरी कैमरा , 0.08 MP auxiliary lens मिलेगा । फीचर्स में LED फ्लैश, HDR मिलेगा । Main कैमरा से आप शानदार विडिओ रिकॉर्डिंग कर शकते हो । आपको विडिओ रिकॉर्डिंग के लिए 1080@30 fps तक शानदार फीचर में मिलेगा । अगर सेल्फ़ी कैमरा की बात करे तो 5 MP और रिकॉर्डिंग के लिए 1080@30 fps मिलेगा ।
POCO M6 5G Processor
प्रोसेसर की बात करे तो स्मार्टफोन में अच्छा प्रोसेसर होना बहुत ही जरूरी है। POCO M6 में भी अच्छा और powerful लेटेस्ट प्रोसेसर देखने को मिलेगा । इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 6100+ (6 nm) प्रोसेसर का इस्तमाल किया है। जो बहुत ही बढ़िया तरीके से 5G को सपोर्ट करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो एंड्रॉयड 13, MIUI 14 देखने को मिलेगा । जो की लैटस्ट हर स्मार्टफोन मे मिलता है।
POCO M6 5G Battery & Charger
POCO M6 में बैटरी की बात करे तो काफी बढ़ी देखने को मिल सकती है। POCO M6 की बैटरी की बात करे तो Li – Po 5000 mAh की नॉन removable बैटरी मिल सकती है । चार्जर 18W का मिलेगा । इसमे USB Type – C दिया जाएगा । इस स्मार्टफोन को 0% से लेकर 100% तक चार्जिंग करने के लिए 1 घंटा लग सकता है। 100% चार्जिंग के बाद इस स्मार्टफोन को 11 घंटे से 12 घंटे तक बिंदास इस्तेमाल कर सकते हो।
POCO M6 5G Launch Date in India
Poco का आने वाला स्मार्टफोन POCO M6 5G जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाला है। POCO India ने हाल ही में अपने ट्विटर हैन्डल पर टीचर पोस्ट करते हुए लिखा है की POCO M6 5G स्मार्टफोन 22 दिसंबर 2023 को लॉन्च कीया जाएगा। POCO यूजर्स के जानकारी के लिए बातदे के यह स्मार्टफोन 22 दिसंबर को 12:00 बजे आप POCO M6 5G को आप Flipkart के माध्यम से खरीद पाएंगे ।
POCO M6 5G Price in India
POCO M6 5G के किंमत के बारे में अभी तक कंपनी तरफ से कोई खुलासा नहीं हुवा है। लेकिन कई एक्सपर्ट टेक्नॉलजी वेबसाइट की मुताबिक यह स्मार्टफोन आपको 10000 रुपए या 11000 रुपये के रेंज में मिल शकता है। अगर आपका बजेट 12000 तक है तो फिर आप यह स्मार्टफोन ले सकते है। अगर Original प्राइस की बात करे तो लॉन्च होने के दिन ही पता चलेगा।
POCO M6 5G Colors
POCO M6 5G का स्मार्टफोन आपको तीन various कलर में मिल जाएगा । अगर कलर की बात करे तो पावर ब्लैक , फॉरेस्ट ग्रीन और व्हाइट ब्लू में मिलेगा। इन तीनों स्मार्टफोन में आपको कॉनसा कलर पसंद है । उस हिसाब से आप खरीद सकते हो।
POCO M6 5G Rivals
POCO M6 5G हाल ही में मार्केट मे लॉन्च हुए स्मार्टफोन की बराबरी कर पाएगा । यह देखना होगा । हाल ही मे भारतीय मार्केट में POCO C65 5G से मुकाबला होगा।
इसे भी पढे : OnePlus 12 Launch Date in India, मार्केट में आ रहा है राज करने के लिए धमाकेदार फीचर्स